सजंयभाई ने अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनसम्पर्क-जन चौपाल के माध्यम से कराया अवगत

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनसम्पर्क एंव जन चौपाल के सपा सरकार के विकास कार्यों और कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरानअपनेसैकड़ोंसमर्थकोंकेसाथविधानसभा की विभिन्न ग्रामसभा टड़वा, पूर, पकड़ी, मिश्रौली, उकक्षी और रतसी आदि गांव में पथभ्रमण कर सपा की एक-एक नीतियों को जनता के बीच गहराई से रखते हुए लोगों जागरूक करते हुए बताया कि प्रदेश के मतदाता परिवर्तन चाहते हैं, जनता भाजपा की नीतियों से , बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था से लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। जिससे वह मुक्ति पाना चाहती है।बड़ी उम्मीद के साथ जनता हमारे नेता अखिलेश यादव की ओर देख रही है।
इस दौरान  उनके साथ चंद्रिका यादव(पूर्व प्रधान, टंडवा) अंजनी यादव, अजीत यादव,बृजेश प्रजापति, शिव जी,उमेश कुमार,आयुष सिंह,वीर बहादुर सिंह,मोनू खरवार, शिवशंकर रावत, अनिल मिश्रा, सोनू पाण्डेय, राजीव कुमार अंजनी सिंह (प्रधान पकड़ी) आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments