बलिया। हिन्द पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह और संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक वंशनारायण राय की देख रेख में लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जिलाउपाध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकरणी के शीघ्र गठन किये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह और प्रदेश के संगठन मंत्री डॉ० अनिल राय, प्रमोद राय, रामप्रवेश राय,गजराज राय,राम इकबाल पाल,अंग्रेजी सिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, और किसानों के हक हकूक के लिए सड़क से सदन तक किसानों की आवाज उठाने का संगठन के निर्देश पर प्रयास किया जायेगा। किसानों को उनका हक दिलाया जायेगा।
0 Comments