शिक्षक एम एलसी की तरह व्यापारियों को भी MLCबनाया जाए-अरविन्दगांधी

बलिया। अखिल भारतीय  उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ७सूत्री ज्ञापन में अन्य दिवसों की तरह व्यापारी की घोषणा कर व्यापारी समाज को सम्मानित करने की मांग किया है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में प्रदेश के १७ लाख व्यापारी जो जीएसटी में पंजीकृत हैं उन्हें एम एलसी बनाये जाने, कानपुर के मारे गए व्यापारी मनीष गुप्ता हत्या काण्ड की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने, पेट्रोल डीजल को जीएसटी की परिधि में लायेजाने, कानून व्यवस्था को मजबूत करने, बिजली विभाग द्वारा व्यापारियो का उत्पीड़न रोके जाने और आनलाइन व्यापार को परम्परागत व्यापार की तरह नियमानुसार करने की अनुमति दियेजाने की सरकार से मांग किया गयी।इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सतीश कुमार गुप्ता, विनोद वर्मा, प्रयाग चौहान, सहित सैकड़ों व्यापारी गण शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments