नगर की समस्यायों को लेकर जन अधिकारमंच ने कियाविरोधप्रदर्शन

बलिया। जन अधिकार मंच के बैनर तले मंच के अध्यक्ष अतुल सिंह के नगरी क्षेत्र में व्याप्त जलभराव शहर की बदहाल सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग के साथी रामलीला मैदान आदि स्थानों पर व्याप्त जल जमाव और गंदगी के खिलाफ 6 सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को जाम स्थल पर सौंपा और चेतावनी दी कि दशहरा का त्यौहार निकट है और रामलीला मैदान में बारिश का पानी जमा हो गया है जहां संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से भयभीत लोग रामलीला के भव्य आयोजन को लेकर आक्रोशित हैं। मंच के कार्यकर्ताओं ने अपने 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की तत्काल व्यवस्था किए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है। अपनी मांगों के समर्थन में मंच के कार्यकर्ताओं ने माल गोदाम पर सड़क जाम करने का निर्णय लिया था जिसकी सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए और आशीष आश्वासन देकर जाम तो नहीं लगने दिया लेकिन मांगों पर तत्काल विचार करते हुए जलजमाव और सड़कों में सुधार का मंच के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुनील परख, राधारमण अग्रवाल, संतोष सिंह, राहुल राय, विक्रांत सिंह, प्रेमचंद मिश्र, अभिषेक गुप्ता, मिंटू खान ,अजय सिंह, ददन यादव ,संदीप गुप्ता, सर्वदमन जायसवाल, हीरालाल, धर्मेंद्र तिवारी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments