बलिया। किसान फोर्स के संस्थापक ए.के सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक सौंपकर अवगत कराया है कि महिलाओं का सशक्तिकरण कैसे किया जा सकता हैं। पत्रक में
बताया गया है कि रतसर नगर पंचायत की लगभग 80% आबादी गरीबी रेखा से नीचे है जहां मुफ्त में राशन उपलब्ध तो है परन्तु उनके पास रहने के लिए आवास नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोजेक्ट के अनुसार शौचालय उन्हें भी उपलब्ध हो चुका है।उन्होंने सरकार से मांग किया है जो सिर्फ कागजों है उस सभी योजना निर्माण तत्काल शुरू कराया जाए। सरकार से मांग किया कि सीएचसी रतसर में महिला डाक्टर की तत्काल नियुक्ति की जाये, साथ एक्सरे, अल्ट्रासाउंड ,ब्लड टेस्ट की व्यवस्था एवं दवाओं की उपलब्धता करायी जाए। ग्रामीण बैंक के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। यदि हमारी मांग दीपावली तक पूरी नहीं होती है तो आमरण अनशन, धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर मुन्ना सिंह, पंकज यादव, गुड्डन देवी, निराशा देवी, सीमा शांति, देवी सुंदर ,आशा देवी ,सविता देवी, पूजा, मुन्ना सीमा ,अनीता देवी ,फूल कुमारी देवी, बृजाराम आदि मौजूद रहे।
0 Comments