पूरखों का इतिहास पढ़कर बाहर निकले क्षत्राणियां,बदल दे देशकीतस्वीरेंपिंकीसिंह

बलिया।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के बैनर तले क्षत्रिय समाज  महासंगम केलोगों ने क्रांति मैदान बापू भवन से समाज के एकजुट होने संदेश दिया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलू सिंह प्रदेश सचिव और विधायक सुरेंद्र सिंह,शीला सिंह, प्रियंका सिंह,बेबी सिंह,रमेश सिंह, चन्द्रकेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहाकि क्षत्रिय समाज अब जाग चुका है और अपनी मांगों को पूरा करा कर ही दम लेगा।क्षत्राणी प्रियंका सिंह ने कहा कि पूरखो का इतिहास पढ़कर अपने अधिकारों के लिए आगे आते,तब ही बदले की देश की तस्वीर। क्षत्रिय महासभा के प्रवक्ता चंद्रकेश सिंह ने सभी अतिथियों का के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां की हमारी एकजुटता एक न एक दिन रंग लाएगी। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रवक्ता शीला सिंह ने जय श्री राम के नारों से अपने उद्बोधन का शुभारंभ किया उन्होंने क्षत्रराणियों को इतिहास के पन्नों से सबक लेते हुए बाहर निकलने का आवाहन किया। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है सभी क्षत्रिय एकत्र हो जाएं और अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करें। इस अवसर पर ठाकुर सोहन सिंह ,अभय सिंह ,आलोक सिंह, राजकुमार सिंह, शेरू भाई, और पूर्व कुलपति डॉ० लल्लन सिंह, दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएमओ डॉ० पीके सिंह, दिग्विजय सिंह, कौशल सिंह, डॉ कृष्णा सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन चन्द्र केश सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments