सपा प्रवक्ता राजीव राय के नेतृत्व में सपाईयों का प्रतिनिधित्व मण्डल मिला मार गये हरीश पासवान के परिजनों से

बलिया। बैरिया तहसील अन्तर्गत बाबू बेल निवासी हरीश पासवान इन काउन्टर की घटना की वास्तविकता जाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, द्वारा सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के नेतृत्व में इस प्रकरण की जांच हेतू एक टीम गठित की गई। जिसमें पूर्व विधायक मोहम्मदाबाद गोहाना, जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव,अजीत मिश्रा, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल,गोरखपासबान, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह,राजन कन्नौजिया,ने घटना के बारे में मारे गये हरीश के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। ‌ सपा नेताओं ने मारे गए हरीश के परिजनों के साथ खड़ी रहने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर मारे गए हरीश पासवान के परिजनों ने घटना की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments