२८ को उप्र कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एंव पेंशनर्स मंच धरने का सपा नेता अजीत मिश्रा ने किया समर्थन

बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने उप्र कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार उनकी सभी मांगों को इस लिए भी मानलेनी चाहिए क्योंकि उनकी एक ही मांग है कि बुढ़ापे की खुशहाली, पुरानी पेंशन बहाली  जो सभी कर्मचारियों का वैधानिक अधिकार है। श्री मिश्र ने कहा कि वर्तमान सरकारे किसान नौजवान महिला गरीब असहाय और शिक्षा विरोधी होने का प्रमाण पहले ही दे चुकी है। अभी तक किसान विगत 1 वर्ष से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी को निजी करण और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जो उनका वैधानिक अधिकार है जिसे सरकार देना नहीं चाहती। उन्होंने कर्मचारी संगठनों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की सरकार बनते ही राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली करने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। 28 अक्टूबर को मंच द्वारा प्रस्तावित विशाल प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि कर्मचारियों की हर लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिलाकर हमेशा साथ रहे आज भी हमारा उन कर्मचारी- संगठनों को नैतिक रुपए से समर्थन कर रहा हूं।

Post a Comment

0 Comments