गांधीधामसेकिसानपदयात्राकासपाकेभरतयादव,अजय राय ने किया स्वागत

बलिया किसानों का एक विशाल समूह बिहार प्रांत के चंपारण स्थित गांधीधाम से बापू जयंती पर चलकर सिवान माझी जयप्रकाश नगर बैरिया होटल किसान इंटर कॉलेज दुकान में रात्रि विश्राम के पश्चात दूसरे दिन 12 अक्टूबर को मुख्यालय के लिए रवाना हुआ किसान समूह के नगर सीमा में पहुंचते ही संयुक्त किसान मोर्चा के लोगों ने उनका स्वागत करते हुए मुख्यालय के लिए रवाना हुआ जो देर शाम तक नगर भ्रमण के पश्चात शाम 7:00 बजे फेंफना मैं विश्राम किया। उल्लेखनीय है कि किसानों की यह पदयात्रा 20 अक्टूबर को वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पर 3 नए कृषि कानूनों को तत्काल वापस लिए जाने और कृषि न्यूनतम अदा करने का कानून बनाकर लागू करने के लिए पत्रक सौपेगा। किसान पदयात्रा का स्वागत करने वालों में तेज नारायण भरत यादव आप किसान प्रकोष्ठ के नेता अजय राय मुन्ना विनोद यादव मोहन सिंह विवेक सिंह अरविंद सिंह एजाज अहमद डीजे शंकर यादव लक्ष्मण राम ओवैस हाशमी बृजेश यादव आदि शामिल रहे। पदयात्री विगत दिनों 3 अक्टूबर को शहीद हुए किसान नक्षत्र सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह पत्रकार रमन कश्यप दलजीत सिंह आदर्श शहीदों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments