बलिया।उप्र रसोईया कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद के कोने-कोने में तैनात रसोईयाओं ने अपने हाथों में चुम्मा,बेलन,छनौटा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय से निकलकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आठ माह के लम्बित मानदेय के भुगतान और सम्मानजनक मानदेय बढ़ाये जाने की प्रमुख मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर राज्य कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता में धरना दिया। जिसमें वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए चेतावनी दिया कि यदि रसोईया ओ की मांगों पर तत्काल विचार नहीं किया जाता और इन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया और नियमित रूप से १२माह का मानदेय दिये जाने की सरकार से मांग किया।संगठन की जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा तो दिया, लेकिन हम रसोईया बहनों का मानदेय आज भी १५००/रुपये है जिसको सरकार कम से कम अठारह हजार प्रतिमाह लगातार हमारे खातों १२ माह तक भुगतान किया जाये। सभा को संबोधित करते हुए सभाध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि दिपावली पर्व देखते रसोईयाओ के आठ माह के लम्बित मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाये। अन्यथा महासंघ आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगी।धरना सभा को विमला भारती, मंजू,बिन्दू,रामावती, गुड़िया, मुन्नी, एवं रामप्रकाश श्रीवास्तव, रामनाथ पासवान,संत सिंह,संजय तिवारी, रंजय यादव, नागेंद्र श्रीवास्तव, आदि ने संबोधित किया। संचालन राजेश रावत ने किया।
0 Comments