बलिया। सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांव में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने जनुआन सहित एक दर्जन गांवों में जनचौपाल लगाकर आम लोगों की समस्यायों से रुबरू होते हुए विश्वास दिलाया की सर्व समाज का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है। उन्होंने वर्तमान सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश के कस्बे कस्बे कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। महंगाई से मध्यम और गरीबों परिवारों की कमर टूट रही। अन्नदाता कृषि के काले तीनों कानून की वापसी की मांग को लेकर आन्दोलित है। योगी सरकार के मंत्री उलजलूल ब्यान दे रहे। मीडिया कर्मियों को बदनाम करना उनके हताशा का द्योतक है। संजय भाई ने कहा कि सपा के कार्यकाल में कराए गए सभी कार्यों का आज तक भाजपा लोकार्पण का भी काम पूरा नहीं कर सकी ।श्रीसंजय नेकहाकि सपा की सरकार बनते ही हर शहर हर कस्बे में विकास दिखायी देने लगेगा। इसी विश्वास की बदौलत प्रदेश की आगामी सरकार सपा की आप सभी के सहयोग की बदौलत बनने जा रही। उन्होंने कहा कि आप सभी संकल्प लें कि सपा के बाइस में बाइसकिल के नारे को साकार करेंगे। उल्लेखनीय है कि सपा के संजय भाई को विधानसभा के गांव -गांव में व्यापक जन समर्थन में लोग उनके काफिले में भारी संख्या में लोग साथ साथ चलते देखे जा रहे है। उनका व्यापक पैमाने पर लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है ,उनके साथ हर गांव से लोग जुड़ते जा रहे हैं।जय अखिलेश जय समाजवाद के नारों बस्तीयां गुंजायमान हो रही है।
0 Comments