समाजवादी पार्टी की लड़ाई केवल साम्प्रदायिक शक्तियों से है,जो देश तोड़ रही है-वंशीधर यादव

बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर यादव ने घर घर सपा कार्यक्रम के तहत फेफनाविधान सभा के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में व्यापक जन सम्पर्क के दौरान पचखोरा,रतसड़, बहादुर पुर कारी,वैयना, सहित डेढ़ दर्जन गांवों में अपने सपा कार्यकर्ताओं के ग्रामीण अंचलों में सम्पर्क अभियान के नुक्कड़ सभा में कहा कि समाजवादी पार्टी की लड़ाई कांग्रेस या अन्य दलों से नहीं है बल्कि सपा की लड़ाई उस साम्प्रदायिक शक्तियों से जो देश और संविधान दोनों को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। हमें ऐसी शक्तियोऔर ऐसी पार्टी से सावधान रहने की आवश्यकता है।और इनके हर मिशन को फेल करना होगा, अन्य था पुनः हमें गुलामी की जिंदगी जीने के लिए तैयारी करनी होगी। वर्तमान सरकार के झूठे प्रोपगंडे पर, महंगाई, बेरोजगारी,और किसानों को और अधिक उत्पीड़न करने वाली है।श्री यादव ने आज आम लोग उम्मीद भरी नजरों से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विकल्प के रूप में देख रही है। हमारे नेता अखिलेश जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं।कहा कि बलिया में सपा सरकार की अनगिनत उपलब्धियां इसका प्रमाण है।हमें सपा मुखिया के हाथों प्रदेश की बागडोर देकर पुनः जनपद में विकास की रोकीगयी धारा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने लोगों से सपा के हाथों को मजबूत करने का लोगों से आह्वान किया।इस अवसर पर जिला पंचायतसदस्यविनोदयादव,रमेशजी,दीपक खरवार,जमील अहमद, अशोक सिंह,रामनरेश, गुड्डू यादव,जेपी निषाद, सुनील राय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Post a Comment

0 Comments