धार्मिकक्षेत्र में भृगु क्षेत्र का है अलग ही महातम-स्वामी बद्री विशाल महाराज

बलिया। कार्तिक मास में महावीर घाट के समीप कल्पवास करने वाले साधु-संतो और आम नागरिको के लिए और वैदिक प्रभात फाउंडेशन नया चौक जापलिंनगंज द्वारा २१अक्तूबर से१९नवम्बर तक कल्पवास शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए  पत्रकार वार्ता के दौरान स्वामी बद्री विशाल महाराज ने बताया कि जनपद धार्मिक क्षेत्र में अपना अलग स्थान रखता है,जिसे आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है वहीं यह गौरव की बात है। शिविर में एक संत दीर्घा  बनायी जायेगी, जिसमें महर्षि ऋषि भृगु मुनि के साथ ही कालांतर में रहे संत स्थापित रहेंगे। जहां उनके भक्त उनका दर्शन लाभ ले सकेंगे।स्वामी श्री विशाल ने बताया कि कल्पवास शिविर प्रति दिन ध्वजपुजन, श्रीमद्भागवत महापुराण कथा, गोवर्धन पूजानोत्सव, भृगु क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा,श्री अष्टलक्ष्मी महायज्ञ, गोपाष्टमी उत्सव,अक्षयनौमी उत्सव, के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम,तुलसी शालिग्राम विवाहोत्सव,बैकुंठ चतुर्दशी उत्सव,देव दिपावली उत्सव,और कार्तिक पूर्णिमा उत्सव शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कल्पवास करने वाले संतों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इस का ध्यान रखा जायेगा।

Post a Comment

0 Comments