बलिया। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक चैन से नही बैठूगा। पूर्व मंत्री श्री राय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले भृगु आश्रम स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में स्थगन आदेश के बावजूद अवैध रूप से किये जा रहे अतिक्रमण को तत्काल निर्माण कार्य रोकने ,अवैध रूप से किये गये निर्माण को ध्वस्त कराने तथा मंदिर परिसर में अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांगे, प्रमुख रही। जिसमें चित्र गुप्त मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को बिन्दु वार रुप से यहां सभा के संरक्षक डा०दयाल शरण वर्मा ने जिला प्रशासन से मांग किया। उल्लेखनीय है कि चित्रगुप्त मंदिर पिछले दिनों कराते जाने के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट ने मौका मुआयना के पश्चात् स्थगन आदेश दिया गया था फिर भी अतिक्रमण कारी द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंदिर परिसर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर कायस्थ समाज के लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया।जिसे लेकर श्री वर्मा के नेतृत्व में कई बार इसके पूर्व ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार से अपना क्रमिक अनशन आरंभ कर दिया,धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीपकुमार ने पहुंचकर धरना रत नेताओ को समस्या समाधान का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर हिमांशु शेखर,अमीत श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव,सुशीला श्रीवास्तव,ओपीलाल,आशिष श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव,मेराज अहमद, जावेद,शिप्रान्त सिंह, नगर पालिका परिषद केवरिष्ठनेतानिषिधश्रीवास्तव,पल्लू जयसवाल,पवनश्रीवास्तव,डा०अरुणश्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि २२अक्तूबर तक समस्या का समाधान नहीं होता तो २३ अक्टूबर से आमरण अनशन और २४ को आत्मदाह किया जाएगा।
0 Comments