जेल में जलजमाव परेशान बंदियों को किया गया अन्य जिलों के लिए स्थानांतरित

बलिया । जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों को जेल परिसर में विगत दो दिनों से हो रही बारिश के चलते जेल परिसर हुए  भारी जल जमाव के कारण अन्य जनपदों के कारागार  में रहने के लिए विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानांतरित करने की जेल प्रशासन के सामने भेजा गया है।  उल्लेखनीय है कि विगत दो सालों से जिला प्रशासन अपने जेल में निरुद्ध कैदियों के लिए कोई वैकल्पिक  व्यवस्था नही कर पाया कि जेल परिसर में जलजमाव न होने पाये । नतीजन इस वर्ष भी शनिवार को जिला जेल में निरुद्ध सभी कैदियों को आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर की जेलों के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानतरित कर दिया गया है। जिला जेल अधीक्षक  के अनुसार जेल में निरुद्ध 941 कैदियों में से 600 कैदियों को मंडल कारागार आजमगढ़ और 339 कैदियों को अम्बेडकर नगर जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है । कैदियों को लगातार दूसरे साल गैर जनपद में कड़ी सुरक्षा के साथ जिला कारागार से अन्य जेलों के लिये भेजा दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments