आज देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति-सजपाके प्रान्तीय अध्यक्ष का आरोप

बलिया। समाज वादी जनता पार्टी(चन्द्र शेखर) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। कहा कि सरकार संविधान में मिले अभिव्यक्ति की आजादी जैसे मौलिक अधिकारों को समाप्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष सिंह को जिला प्रशासन द्वारा हाउस अरेस्ट किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और सरकार को बता देना चाहता हूं कि सपा नेता का अपराध किया है क्या सरकारों से सवाल करना अपराध है। कहा कि सत्ता के मद में चूर प्रदेश और देश की भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। स ज पा देश में चल रहे हैं किसानों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है तथा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करती है। उन्होंने शहीद हुए किसानों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए घटना के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। वह अपनी पदयात्रा के समापन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त उद्गार व्यक्त किए।

Post a Comment

0 Comments