बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देश पर याता निरीक्षक विश्व दीप सिंह ने वाहन चालकों,और नागरिकों से सभी त्योहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील करते हुए मुबारकबाद दी है। इसके पूर्व यातायात निरीक्षक ने ई-रिक्शा चालकों संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठकर भीड़-भाड़ में यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालन में यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग की अपील की है।जिससे आने जाने वालों को जाम से निजात दिलाने में मदद मिल सके।किसी को कहीं भी असुविधा का सामना न करना पड़े। यातायात निरीक्षकश्री सिंह ने चालकों के साथ नगर भ्रमण कर जाम होने वाले स्थानों को दिखाते हुए सहयोग करने के लिए कहा। ई-रिक्शा चालकों ने यातायात निरीक्षक को भरोसा दिलाया कि समस्त चालक यातायात पुलिस का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों का एम वी एक्ट के तहत ई-चालान हुआ है उसका शीघ्र निस्तारण और न्यायालयों में लम्बित ऐसे प्रकरण की पैरवी तेजकर समाधान कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सहयोग से समस्याओं का समाधान आसान हो जायेगा।
0 Comments