भाजपा सरकार विफलता को छिपाने के किसी स्तर पर उतरने को तैयार-बंशीधरयादव

बलिया।विधानसभा फेफना में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बंशीधर यादव के नेतृत्व में शांति पूर्वक रतसड़ नगर पंचायत के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में   धरना दे रहे किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाली गयी। जिसमें लाल बाबू यादव, राज साहनी, सुनील आदिवासी, नरेंद्र यादव, शामू यादव फैजी, अखिलेश यादव, रवि पटेल, दीपक खरवार, बबलू विंद, विकास यादव, धीरज कश्यप, उमेश यादव, अनिल कुमार आदि के साथ काफी संख्या सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसान मरे या मरे पत्रकार बंधु इसमें सरकार को कुछ लेना देना नहीं है।वे सिर्फ सत्ता की कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं।कहा कि किसान, नौजवा और युवाओं को झूठे वादों की जड़ी पिला-पिलाकर अन्धभक्त बनाने में जुटे हुए हैं।ऐसी सरकार का जवाब सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दे सकती है।

Post a Comment

0 Comments