एकतरफा प्यार करने वाले आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर की खुदकुशी

बलिया।सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपराढाला स्थित टेस्ट हाउस के कमरे गोली लगने से घायल एक युवती की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई , जबकि कमरे में गोली चलाने वाले युवक ने खुद को गोली मारी पर अपने जीवन को समाप्त कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है पिपरा ढालें के समीप एक टेन्ट हाउस के अंदरूनी कमरे बैठी रुबीना २३ वर्ष पुत्री नूर मोहम्मद की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया,गोली की आवाज सुनकर परिवार के किसी सदस्य ने किसी अनहोनी के भय उक्त कमरे का दरवाज़ा बाहर बंद कर दिया।अपने कमरे में बन्द देखकर खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव शहर कोतवाल बालेन्दु मिश्रा सदल बल घटना स्थल पर पहुंच गये। उनके साथ पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। इस दोहरे हत्याकांड को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। अपर पुलिस अधीक्षक नए संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि टेंट हाउस संचालक के आवास के ठीक सामने दूसरी पटरी पर लोहे का काम करने वाले आजम पुत्र जहांगीर ने दोपहर 11:30 बजे अपनी दुकान से तेज रफ्तार से चलकर यूपी के कमरे में घुस गया और उसे गोली मार दी जिसका शोर सुनकर परिजनों ने उस कमरे का दरवाजा व्हाट्सएप बंद कर दिया। अपने को व्यापार कर आज हमने खुद को भी गोली मार लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की मृतका भाई शाहिद खान की तहरीर के आधार पर प्राथमिक कोतवाली में दर्ज कर लिया गया। जिसमें आजम खान पर उसकी बहन से एक तरफा प्रेम करने की बात भी लिखा है। पुलिस ने सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है, घटना की विवेचना की जिम्मेदारी शहर कोतवाल को सौपी गरी है।

Post a Comment

0 Comments