पूर्व सांसद भरतसिंह की जनसम्मान यात्रा आज से,समापन 21अक्तूबर को हल्दी में


बलिया। भाजपा के पूर्व सांसद भरत सिंह कल से लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि से हल्दी तक जन सम्मान यात्रा का 
शुभारंभ प्रातः 10 बजे करेंगे।जो २१ अक्टूबर को हल्दी में विशाल जनसभा के पश्चात समाप्त होगी। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व सांसद श्री सिंह ने बताया कि बैरिया हमारी जन्म एवं कर्मभूमि है। कहा कि हमारा सम्पूर्ण जीवन प्यारी जनता के लिए समर्पित है। जमीनी हकीकत में है कि आम जनता से जुड़ा हुआ है जनहित के हर मामले में सजग रहना हमारी प्राथमिकता रही है। इसका छोटा सा उदाहरण बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 है ,जो अब तक के इतिहास में सबसे दूर दिन और जर्जर स्थिति का शिकार हो गया है। उन्होंने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाज, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य जनहित के मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना। उन्होंने कहा कि कटान की समस्या आप तक समाधान नहीं हो सका हमारे कार्यकारिणी जो भी ठोकर बने उससे गंगा नदी तो दूर चली गई आज जब उससे कहीं अधिक राजस्व खर्च किया गया फिर भी गांव नहीं बचाया जा सका। मैं अपनी जन्मभूमि की जनता की के इस दर्द का मैं मूकदर्शक नहीं बनारस रह सकता अब जन सम्मान यात्रा के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुनना चाहता हूं इसी निमित जन सम्मान यात्रा शुरू करने जा रहा हूं। उन्हें उन्होंने अपने जन्म भूमि और कर्म भूमि के लोगों से अपील की है कि जन सम्मान यात्रा के दौरान वे अपनी समस्याएं हमें बताएं और इस यात्रा के उद्देश्यों को पूरा करने में सहयोग करें क्योंकि हमेशा से बने मेरा मानना है की जनता हमारी मार्गदर्शक है। अपने कार्यकाल में जनता की विभिन्न समस्याओं को नजदीक से देख कर विचलित हो जाया करता और उस समस्या के समाधान के लिए सड़क से सदन तक अपनी बात रखने में परहेज नहीं करता था। जन सहयोग यात्रा के लिए उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह का गामा, अरुण सिंह बंटू, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments