रसड़ा (बलिया)। हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन अ०स० और उनके 71 साथियों की अजीम शहादत की यादगार में मनाये जाने वाला पर्व चेहल्लुम के मौके पर कस्बे में मंगलवार की सायं नगर के शिया समुदाय द्वारा ताजिया, दुलदुल व अलम के साथ जुलूस निकाला गया। इसमें शामिल लोग नौहाख्वानी और सिनाजनी (मातम) करते हुए कर्बला की तरफ चल जा रहे थे। जुलूस स्व. शमशुल हसन कम्बर के इमामबाड़े से हर वर्ष की भांति निकाला गया। जो मुंसफी मोड़, कोतवली होते हुए कर्बला पहुंचा। जहां पर ताजिये दफन किये गये। इस दौरान जुलूस में सैयद मुज्तबा हुसैन, आसिफ जैदी, असद अली, बंदे हसन, जिशान, महमुदुल हसन, तनवीर हसन, शाहिद जैदी, वकील अकेला आदि शामिल रहे। जुलूस के दौरान सिटी इंचार्ज अखिलेश मौर्या और वरुड़ कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स साथ साथ चलती रही।
0 Comments