बलिया। जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। जिसके चलते अनशन के हालत बिगड़ती जा रही है और जिला प्रशासन अपर पुलिस अधीक्षक से अनशन कारियों के बीच कई बार हुई बात चीत में को निर्णय न होने के बाद पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित शुक्रवार के छात्र कर्फ्यू के लिए छात्र नेता बाजार में संपर्क स्थापित करना जारी रखा है। छात्रों के अनशन का समर्थन करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी और सपा युजनसभा के के नेतागण अनशन स्थल पर पहुंचे , जबकि हिंद किसान मजदूर सभा लिखित रूप में समर्थन किया है। छात्र कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन भी एलर्ट मुड़ में आ गया है।छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए छात्र कर्फ्यू को रोके जाने के प्रयास में जुड़ा हुआ है। परंतु छात्र नेताओं का समूह नगर में चक्रमड़ कर व्यापारी और दुकानदार भाइयों अधिवक्ताओं कर्मचारी संघों और मजदूर संघ ई रिक्शा चालकों सहित आम जनमानस से संघर्ष समिति समिति द्वारा प्रस्तावित छात्र कर्फ्यू को सफल बनाने छात्र नेताओं ने गुरुवार की शाम बाइक जुलूस निकाला गया और सहयोग मांगा गया।इस दौरान अनशनरत नेताओं को समझाने बुझाने में सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह और सीओ सिटी भूषण वर्मा शहर कोतवाल बालेंद्र मिश्रा लगे रहे। लेकिन छात्र नेता जिला अस्पताल के सीएमएस डा0 बी पी सिंह के निलंबन की मांग पर अड़े रहे। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी यदि हमारी मांगे जिसमें अस्पताल में तैनात चिकित्सकों को निजी प्रैक्टिस करने से रोकने के साथ-साथ जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग प्रमुख रही पर कायम रहे। इस अवसर पर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जनहित में यदि हमें अपनी लड़ाई देते हुए प्राण त्यागना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 10 सितंबर को जनपद में छात्र कर्फ्यू के समर्थन में सहयोग मांगा है जिस पर सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि मामला जनहित का है इस लिए समर्थन किया जाएगा। उक्त घोषणा अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी ने की है। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता, प्रयाग चौहान , सतीश कुमार गुप्ता, विनोद वर्मा, अनिल कुमार, विकास कुमार, संजीव कुमार गुप्ता ,गोपाल जी शिंदे आदि उपस्थित रहे।
0 Comments