बलिया
। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरिश्चंद्र प्रजापति का सपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामू ठाकुर के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज के उत्थान के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने जितना काम किया,उतनाआज तक किसी दल या पार्टी ने किया। संगठन के बल पर चुनाव लड़ा जा सकता है ,नेता तीन बार प्रदेश के मुखिया बने। उन्होंने कहा कि भाजपा एक षड्यंत्र कारी संगठन है,वह कभी सपा को यादवों तो कभी मुसलमानों की पार्टी बताया करते हैं। लेकिन पिछड़ा वर्ग के लोगों से भाजपा के नेताओं हमेशा छल करने का काम किया है।इन षड्यंत्र कारियों से सावधान करते हुए भाजपा नेता पिछड़ा वर्ग और मुसलमानों को आपस में लड़ाने का हमेशा प्रयासरत हैं। जिससे सतर्क रहने का आह्वान किया।इस अवसर परसपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा, नपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता,मूंजी जयसवाल,साथी रामजी गुप्ता आदि सपा के कार्यकर्ताओं ने किया उनका स्वागत।
0 Comments