बलिया।समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त जनपद में प्रथम आगमन पर शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई का समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर सपा के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। संजय भाई लखनऊ से चल कर बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहाँ हजारों सपा कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे एंव फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। वहां से काफिला माल्दह, बंशीबजार, नवानगर होते हुए सिकन्दरपुर पहुंचा रास्ते भर जगह -जगह लोगों ने उनका स्वागत किया। सिकन्दरपुर से जुलूस खेजुरी,सुखपुरा, हनुमानगंज होते हुए पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचा। अपने स्वागत से अभिभूत शेख अहमद अली उर्फ,संजय भाई ने कहा कि प्रदेश का विकास सिर्फ अखिलेश यादव ही कर सकते है, आज आवश्यकता है संविधान और भाईचारे को बचाने की जिसके लिए अखिलेश जी की सरकार का प्रदेश में होना जरूरी है ।उन्होंने कहा कि सपाका एक-एक कार्यकर्ता उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में मैंने सपा मैं घर वापसी की है। कहां की प्रदेश की तानाशाह सरकार से पूरे प्रदेश में सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ रही है । तानाशाहों को पराजित करने की क्षमता अखिलेश यादव मेंह श एक मात्र भविष्य के नेता है जिनकी सोच सभी वर्गों के विकास की है ।यही सब देख कर मैंने समाजवादी सपा की सदस्यता ग्रहण किया है। आज आप लोगों का स्नेह और प्यार देख कर मन और भी गदगद हो गया। इस अवसर पर सपा के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में कोई छोटा बड़ा नहीं है यहां सब का सम्मान सुरक्षित हैै। उन्होंने कहा कि पार्टी की के मुखिया ने अभी तक किसी भी प्रत्याशी के नाम पर मुहर नहीं लगाई हैै। बावजूद इसके कुछ लोग पार्टी का टिकट कंफर्म बता कर सपा के मतदाताओं को वर्गलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से पार्टी के शीर्ष नेता परिचित है। अबकी बार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी नए चेहरों के साथ इतिहास लिखने का काम करेगी। जिलाध्यक्ष ने बिल्थरारोड स्टेशन पर पहुंच कर उनक स्वागत किया।पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" एवं महासचिव राजन कन्नौजिया ने 51 किलो का माला पहनाकर उनका पार्टी में पर स्वागत किया। जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में कुबेर नाथ तिवारी,चंद्रशेखर सिंह,अजीत मिश्रा,साथी रामजी गुप्ता,रविन्द्र यादव,हीरालाल वर्मा, लक्ष्मण गुप्ता,अनिकेत साहनी,रामेश्वर पासवान,जमाल आलम,राजेश पासवान,हरेन्द्र सिंह,विजय शंकर यादव, पुनिता सिंह सोनी,शमशाद बांसपरी, सुभाष यादव,अजय यादव,अकमल नईम खां,अनिल राय, शशिकाचतुर्वेदीआदि मौजूद रहे । अध्यक्षता जिलाध्यक्ष और संचालन राजन कन्नौजिया ने किया।
0 Comments