बलिया। कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में कांग्रेस नेता स्व0 शिव प्रताप ओझा के सम्मान में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा का आरंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा स्व0 शिवप्रताप ओझा के व्यक्तित्व और कृतित्व की ही देन है कि आज सभी दलों और पार्टी के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां इकठ्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्व0 ओझा एक जन नेता थे उन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की और हमेशा आम जन के लिए तत्पर रहा करते थे। वह इतनी जल्दी इस दुनिया को छोड़ कर चले जाएंगे हम लोगो ने ऐसा सोचा भी नहीं था ईश्वर उनको श्री चरणों में सद्गति प्रदान करे । श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सुधीर राय ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं और भरे मन से स्व0 ओझा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं स्व0 ओझा को जिले के प्रत्येक कोने में जाने -जाने वाले जन नेता थे।उन्होंने अपना पूरा जीवन ही जनता के लिए समर्पित कर दिया था। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व चेयरमैन कमलेश सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, यतींद्र बहादुर सिंह ,उमा शकर पाठक, दिग्विजय सिंह, संतोष चौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह,चंद्रशेखर सिंह संजय उपाध्याय, फूल बदन तिवारी, अबुल फैज , बब्बन सिंह रघुवंशी, अशोक पाठक, डॉ शत्रुघ्न पांडेय, अवध बिहारी चौबे, डा0जनार्दन राय , विजय ओझा, उषा सिंह, पुनीत पाठक, सत्य प्रकाश मुन्ना उ अभिजीत तिवारी सत्यम, ओमप्रकाश तिवारी, राजन कनौजिया, शाहिद अली खान, धन जी पांडेय, संतोष चौबे रामेश्वर तिवारी ,पगड़ी बाबा आनंद मिश्रा सोनम बिंद , बृजेश सिंह गाट , अजय राय, रामधनी सिंह, भाईया लल्लू सिंह, विनय पांडेय, अंजली चौबे, पारस नाथ बर्मा, धनजय सिंह बिसेन, सत्य प्रकाश सिंह, मनी मदन यादव, आदि शामिल रहे। संचालन युवा नेता रूपेश चौबे ने किया ।
0 Comments