बलिया।जनपद के कायस्थ समाज के लोगों ने श्री चित्रगुप्त मंदिर, परिसर की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटाये जाने के सम्बन्ध में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक डा० दयाल शरण वर्मा के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपकर मांग है कि प्रशासन तत्काल मंदिर की भूमि पर से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की है। कायस्थ नेता हिमांशु ने बताया कि जनपद की ऐतिहासिक धरोहर भृगु मंदिर के बगल में प्राचीन श्री चित्रगुप्त महाराज की मंदिर है जिसके परिसर में कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा मंदिर परिसर की जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। जिसके खिलाफ बार-बार जिला प्रशासन को कायस्थ समाज द्वारा समय-समय पर अवगत कराया गया है लेकिन अब तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से उनका हौसला बढ़ता जा रहा है।श्री वर्मा ने चेतावनी दी है कि कार्यवाही नहीं की जाती तो पूरा कायस्थ समाज जन आन्दोलन करने को बाध्य होगा।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हिमांशु, महासभा के महामंत्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मंत्री शैलेष श्रीवास्तव, रामकृष्ण श्रीवास्तव, तेज नारायन जी, मुन्नाजी एवं नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments