जबरन सस्ती डिवाइस विभाग द्वारा महंगी देने बीसी सखियों ने किया हंगामा

बलिया। जनपद के समस्त विकास खण्डों मैं स्वयं सहायता समूह की  बीसी सखी महिलाओं महिलाओं ने विकास भवन पर जमकर हंगामा किया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी को पत्रक सौंपा जिसमें बीसी सखी के लिए दी जाने वाले डिवाइस में धांधली का आरोप लगाया। डीसी सखियों का आरोप है कि आज संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बीसी सखियों को किट वितरण हेतु बुलाया गया था। जिस डिवाइस को डीसी शक्तियों द्वारा बाजार से खरीदे जाने का प्रावधान है, जिसका बाजार में बिक्री मूल्य गूगल के अनुसार 17सौ रुपया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कंपनी द्वारा उक्त डिवाइस को साडे 7हजार मैं लेने के लिए बीसी सखियों को मजबूर किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना एन आर एल एम की बीसी सखियों ने जब महंगी डिवाइस लेने से इनकार किया तो कौन है उन्हें तत्काल नीचे उतर जाने को कहा गया जहां महिलाओं ने हंगामा किया। इस अवसर पर डीसी सखी तारा नीलम उपाध्याय रीता पांडे निशा सिंह नीतू गुप्ता चंपा चौहान सुधा राय अंकुर यादव पुष्पा शर्मा साधना अनीता देवी रंभा देवी सविता देवी रीमा देवी गायत्री देवी आदि बिसी सखियां शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments