बलिया। हिंदू पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष केडी सिंह के नेतृत्व में 1 सितंबर को गाजीपुर घाट से आरंभ किसान जन जागरण यात्रा प्रातः शहर में प्रवेश करते ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चितू पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात माझी घाट के लिए रवाना हुई। इस दौरान किसान नेता केडी सिंह ने बताया जन जागरण यात्रा का उद्देश्य और मांग है कि गंगा किनारे गाजीपुर घाट माझीघाट पर पक्के तट बंन्ध के निर्माण किये जाने, बाढ़ से नुकसान किसानों की फसलों का मुआवजा दिए जाने, जिस किसान का खेत गंगा कटान में विलीन हो गया है उस किसान का केसीसी का अति शीघ्र सर्वे कराकर ऋण माफ किए जाने की मांग प्रमुख है। किसान जन जागरण यात्रा गाजीपुर घाट, गौसपुर, कुंडेश्वर, पातालगंगा, भांवरकोल, सालारपुर, कोटवा, नारायणपुर, उजियार ,भरौली ,लक्ष्मणपुर, नरहीं आदि गांवों से होते हुए मांझी घाट पहुंची यह यात्रा 3 सितंबर को माल्देपुर स्थित कपिलेश्वरी ,भवानी, दुबे छपरा, बलिया ,चांद दियारा, जयप्रकाश नगर होते हुए माझी घाट पहुंची। किसान जन जागरण यात्रा जेपी नगर माझी घाट पर यात्रा का समापन किया गया। इस यात्रा में अवधेश सिंह भाजपा नेता, तेज नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, गंगेश्वर सिंह,कौशल कुमार सिंह, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।
0 Comments