बलिया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में विजयी हुए अनुसूचित जनजाति, गोंड, खरवार, ग्राम प्रधान बीडीसी, पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख और डीडीसी सदस्यगण का सम्मान गोंड सेवा संस्थान एंव गोंडवाना स्टूडेंट्स सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बापू भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें विजयी हुए लोगों को माल्यार्पण कर पीला गम्छा एंव गोंड समाज की वीरांगना महारानी दुर्गावाती का चित्र से सम्मानित किया गया। स्वागत और आभार गोंड सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जीउत गोंड द्वारा प्रगट किया गया। समारोह के मुख्यवक्ता लल्लन प्रसाद गोंड ने कहा कि जिले में अनुसूचित जनजाति गोंड, खरवार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य की कुल 725 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं। जिला पंचायत सदस्य के नवनिर्वाचित उपेन्द्र गोंड ने कहा कि हमें संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष छेड़ना होगा है।इस अवसर पर छितेश्वर गोंड, अरविन्द गोंडवाना, चन्दन गोंड, मनोज शाह, गुलाब गोंड, सुरेश शाह, रंजित गोंड निहाल, सुमेर गोंड, राकेश शाह, सुदेश शाह, मुन्ना गोंड, गोपाली जी खरवार, विनय गोंड, आनन्द शंकर गोंड मौजूद रहें।
0 Comments