नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में अंबिका चौधरी की घर वापसी पर कार्यकर्ताओं ने किया ऐतिहासिक स्वागत

बलिया। प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की उपस्थिति प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी का काफिला जैसे ही जिला पंचायत परिसर में पहुंचा सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गगनभेदी जयकारे लगाए गए। इसके पश्चात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव के नेतृत्व में पूर्व मंत्री श्री चौधरी का सैकड़ों लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में पूर्व विधायक मंजू सिंह जयप्रकाश अंचल गोरख पासवान ,मोहम्मद रिजवी सुभाष यादव ना राय रामायण राय आनंद चौधरी, छोटे लाल यादव, संग्राम सिंह यादव, सपा नेतागण मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री चौधरी के साथ सपा  की सदस्यता ग्रहण करने वाले नौ लोगों पूर्व मंत्री ने माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया । इस अवसर पर भारी संख्या में सपा के नेता मौजूद रहे संचालन सपा के महासचिव राजन कन्नौजिया ने किया। लगभग 1 घंटे चले स्वागत समारोह के बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनने जा रही हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अखिलेश यादव प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। सपा के कार्यकर्ताओं का जोश देखने के बाद पार्टी की एकजुटता और प्रदेश सरकार की विफलताओं के चलते प्रदेश की जनता की हो रही दुर्दशा महंगाई के साथही पूरे प्रदेश में ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने के लिए अगली सरकार सपा की होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बड़ी उम्मीद से सपा के मुखिया की ओर देख रही है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी,पूर्व विधायक मंजू सिंह, जयप्रकाश चंचल, गोरख पासवान, सुभाष यादव, संग्राम सिंह यादव और यशपाल सिंह ,अजीत मिश्रा, डॉ० विश्राम यादव, बंशीधर चौधरी, कामेश्वर सिंह, शशिकांत चतुर्वेदी, अनिल राय, साथी रामजी गुप्ता, अकमल नईम खान सहित सैकड़ों की तादात में सपा के कार्यकर्तागण स्वागत समारोह में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments