४ को प्रस्तावित विराट क्षत्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक

बलिया। आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले विराट क्षत्रीय महासम्मेलन के कोर कमेटी की बैठक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में एक होटल में हुई। जिसमें वक्ताओं ने एक स्वर से कहां के समाज में क्षत्रिय समाज आज हास्य पर खड़ा है जिसका कारण और संगठित होना बताया गया है वक्ताओं ने कहा कि पूर्वजों ने गांव से लेकर शहर तक समस्त जातियों को बसाने का कार्य किया। लेकिन अब क्षत्रिय समाज को हाशिये पर ला दिया गया है। जिसके लिए क्षत्रिय समाज को सम्मेलन आयोजित करने की आवश्यकता पड़ी। वक्ताओं ने कहा कि निश्चित ही यह सम्मेलन क्षत्रिय समाज को नई दिशा देने में सफल होगा। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के संरक्षक रमेश सिंह, उर्फ गुड्डू भैया, राजेश सिंह, रजनीकांत सिंह, साधु सिंह, सुमेर सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, अवधेश सिंह पीडी सिंह जितेंद्र सिंह, भोला सिंह, ओंकार सिंह पिंटू, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन चंद्रकेश सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments