जिला अस्पताल की हीमो डायलिसिस यूनिट करती है मरीजों के खून की सफाई

बलिया। हेरिटेज हॉस्पिटल वाराणसी से सौजन्य से जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में स्थापित हीमो डायलिसिस यूनिट के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 30 मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में यूनिट प्रभारी डा0 बच्चन राय ने बताया कि इस हीमो डाइलिसिस यूनिट में ड्राई लेजर मशीन द्वारा मरीजों के खून की सफाई का काम का काम प्रतिदिन 3 शिफ्टों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस के लिए
यूनिट में आने वाले मरीजों का हिमोग्लोबिन लेबल 5 से 7 यूनिट होना चाहिए। हेरिटेज के सहयोग से जिला अस्पताल के नवीन भवन के प्रथम तल पर हीमो डायलिसिस यूनिट में छह टेक्निकल स्टाफ एक प्रोजेक्ट मैनेजर दो स्वीपर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अब तक डेढ़ हजार से अधिक मरीजों को हीमो डायलिसिस यूनिट के माध्यम से उपचार किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि20 फरवरी2020 को हेरिटेज के सहयोग से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी आनंद स्वरूप शुक्ला ने संयुक्त रूप से तत्कालीन जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही की मौजूदगी में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया गया था। जो निरंतर मरीजों की सेवा में अपने निशुल्क सेवाएं दे रही है।

Post a Comment

0 Comments