स्टेडियम में जलजमाव को लेकर सड़क पर उतरे खिलाड़ी किया जाम -विरोध में खिलाड़ियों संग अजीत मिश्रा सहित अन्य भी उतरे सड़क पर

बलिया। विगत कई माह से वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में बरसात और नाले के पानी से  हो रहे जलजमाव के कारण जनपद के खिलाड़ी इन दिनों ओवरब्रिज को ही स्टेडियम के रूप में अभ्यास के उपयुक्त मानते हुए अभ्यास कर दिया है। मिट्टी पर दौड़ने वाले खिलाड़ी और अन्य लोग इन दिनों ओवरब्रिज और सड़क के किनारे और कलेक्ट्रेट में चहल कदमी करते हुए देखे जा रहे है। खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी को पत्रक दिये जाने के बावजूद एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था। परन्तु प्रशासन ने उसे गम्भीरता से नहीं लिया। पत्रक प्रशासन की ओर से कोई विचाार नहीं किया गया। जिसे लेकर बुधवार को प्रातः 6 बजे से साढ़े आठ बजे तक नगर के व्यस्तम मार्ग टीडी कालेज चौराहा पर सड़क जाम कर दिया।
खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्रक में ये कहा था कि वीर लोरिक स्टेडियम में पानी लगने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी हो रही है। जिसे अभ्यास भी नहीं हो पा रहा है, और खेलूकूद व्यवयाम भी नहीं हो पा रहा है। जलभराव होने के कारण हम सभी खिलाड़ीगण खेलकूद और प्रशिक्षण लेने में असमर्थ हो रहे हैं। स्टेडियम के ग्राउंड में बारिश का पानी सड़ने के  कारण संक्रमण रोग के प्रसार का खतरा बढ़ गया है। तत्काल स्टेडियम से गंदा पानी निकालने की व्यवस्था की जाएं करने की मांग को लेकर खिलाड़ियों ने सड़क जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही स्टेडियम के समस्या का समाधान किया जाएगा।
सीओ कोतवाल सहित जिले के कई थानों की जुटी पुलिस
बलिया। करीब दौ सौ से ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों का हुजूम स्टेडियम से होकर टीडी कालेज चौराहा पहुंचा। इस दौरान उन्होंने चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण स्कूली बसें और अन्य वाहन जाम में फंसे रहे। वहीं शांति व्यवस्था के लिये सीओ, कोतवाल, सहित जिले की कई थानों की पुलिस टीडी कालेज चौराहे पर पहुंच गयी। ढाई घंटे तक पुलिस प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीपकुमार मौजूद आन्दोलित खिलाड़ियों को समझने बुझाने और आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया जा सका।इस दौरान खिलाड़ियों के आन्दोलन के समर्थन में सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय उर्फ गुड्डू ,अजय सिंह, अजय,यादव,झल्लन यादवआदि पहुंचकर खिलाड़ियों की मांगों को तत्काल पूरा कराये जाने की जिला प्रशासन से मांग किया। 

Post a Comment

0 Comments