बलिया। शहर में साहू भवन के सभागार में चिंतन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के वैश्य समाज के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया। जिसमें वैश्य समाज के राजनीतिक उत्थान पर विचार किया गया। चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि अरविंद गांधी ,प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय वैश्य चेतना महासभा रहे । शिविर की अध्यक्षता घनश्याम दास जौहरी तथा संचालन विनोद कुमार वर्मा ने किया। चिंतन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि ने कहा के वैश्य समाज को आबादी के अनुसार राजनीतिक हिस्सेदारी अभी तक किसी पार्टी ने नहीं दिया है ,न सरकार और न प्रशासन में ही मिला हुआ है। इससे वैश्य समाज आक्रोशित और चिंतित है ।छोटी छोटी संख्या वाले जातियों को राजनीतिक दल सत्ता और प्रशासन में बड़ी भागीदारी दिया गया है। श्री गांधी ने आवाहन किया वैश्य समाज को पंचायत चुनाव से लेकर संसदीय चुनाव तक लड़ना चाहिए तभी समाज का उत्थान होगा । सदर विधानसभा के नेता रामजी गुप्ता ने कहा कि समाज में और राजनीत में स्थान और पहचान बनाने के लिए वैश्य समाज के लोगों को समय देना होगा और राजनीति में भागीदारी निभाना होगा। संगठन के प्रदेश मंत्री घनश्याम दास जौहरी ने कहा कि भारतीय वैश्य चेतना महासभा का विस्तार उत्तर प्रदेश के जनपदों में तेजी से किया जा रहा है। बलिया में बहुत जल्द जिला, विधानसभा, ब्लाक ,नगर /कस्बा स्तर की कमेटियों का विस्तार होगा। वैश्य समाज के सभी उप जातियों को संगठन से जोड़ा जाएगा। विचार प्रकट करने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव व सदर विधानसभा प्रभारी रणविजय गुप्ता, सपा के नगर अध्यक्ष मुनजी जायसवाल, जिला कलवार सभा के जिलाध्यक्ष राज किशोर गुप्ता पूर्व प्रधान, आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, साहू हितकारिणी समिति के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, कौशल गुप्ता, अमरनाथ रौनियार रौनियार महासभा नई दिल्ली, विकास कुमार गुप्ता विकी, शुभम गुप्ता, विमल गुप्ता, शिव जी गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता, आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर मूनजी जयसवाल नवनियुक्त नगर सपा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।
0 Comments