बलिया। सिकन्दरपुर कस्बा निवासी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के चेतनकिशोर गांव स्थित जय दुर्गा मां कोल्ड स्टोरेज पर थाना पुलिस और संयुक्तआबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा औचक छापेमारी की गयी। इस दौरान छापेमारी की संयुक्त टीम को कोई भी मादक द्रव्य, अवैध शराब या अन्य आपत्तिजनक सामग्री उक्त टीम को नहीं मिला। इस संबंध में वरिष्ठ सपा नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक की शह पर की गई कार्रवाई बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हमारी बढ़ रही लोकप्रियता से भयभीत लोगों के इशारे पर हमें दागदार बनाने और अपमानित करने की जो साजिश रची जा रही है इसका समय आने पर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिस समय आबकारी टीम और थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई उनके कोल्ड स्टोरेज पर की जा रही थी ,उस समय वह डीजीपी कार्यालय लखनऊ में किसी काम से गए हुए थे। हमारी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर की गई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों और कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कार्यवाही की निंदा करते हुए ऐसा करने वालों के विरुद्ध जांच कर उन्हें दंडित किए जाने की श्रीसंजय भाई ने सरकार से मांग की है। अन्यथा समाजवादी पार्टी व्यापक आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी।
0 Comments