बलिया। स्थानीय सांस्थान टाउन पॉलिटेक्निक में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा पूजानोत्सव संस्था की कार्यशाला विभाग में प्रधानाचार्य ई० बृजभूषण समेत संस्था के शिक्षक कर्मचारी छात्र-छात्राओं एवं बाहर से आए गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ पूजा हुई। मनाया गया मुख्य आकर्षण हवन राज्य से प्रधानाचार्य समेत सभी लोग पाली बार ग्रुप में क्रम सर सम्मिलित हुए अंत में भगवान की भव्य आरती उतारी गई इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य इंजीनियर भूषण जी ने कहा कि ब्रह्मा जी के पुत्र के रूप में पूजे भगवान विश्वकर्मा जी सृष्टि के निर्माण की रूपरेखा व आकार देने वाली शिल्पकार ब्राह्मण के प्रथम अभियंताओं एवं यंत्रों के देवता से यही प्रार्थना है कि विद्यालय के समस्त छात्राओं एवं सभी को ज्ञान का शिखर प्रदान करें जिसमें तकनीकी क्षेत्र में देश विदेशी में अपने योगदान की आम भूमिका निभा सके समारोह के दौरान सम्मिलित लोग में इंजीनियर विजय सिन्हा इंजीनियर जय प्रकाश पांडे इंजीनियर दिग्विजय सिंह अनिल कुमार शर्मा, ले. रवि शंकर नीलेंद्र नाथ मिश्रा आशुतोष पांडे शक्ति प्रकाश राधेश्याम कृष्णा कुमार मनोज कुमार आदि लोग रहे मौजूद पूजा संपन्न अवधेश पांडेय ने कराया पूजा समारोह की अध्यक्षता कार्यालय अधीक्षक विनोद कुमार ने किया तथा पूजन समारोह का संचालन निखिलेन्द नाथ मिश्र किया।
0 Comments