बलिया। बसपा सरकार के पूर्व मंत्री छोट्टू राम के नेतृत्व में नगर पंचायत बिल्थरा रोड निश्चित कांशी राम आवास का निर्माण विगत 10 वर्ष पूर्व कराया गया था परंतु आज तक अवंती आवास का आवंटन नहीं किए जाने से छूट सैकड़ों महिलाओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें उप जिलाधिकारी सियर एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में आवास आवंटन समिति गठित की गई थी जिसके द्वारा पात्रों का चयन विगत कई वर्ष पूर्व किया जा चुका है परंतु आज तक लाभार्थियों को आवास उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि लापरवाह सीएल के उप जिलाधिकारी जो आवंटन में अनावश्यक रुकावट डाल रहे हैं कि विरुद्ध कार्रवाई करा कर आवंटन की प्रक्रिया तत्काल किया गया अन्यथा वह बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पत्रक सौंपने वालों में संजय पासी कृष्ण मुरारी गौड़ वशिष्ठ नारायण राम ताराचंद चौहान राम सागर पटेल राम ध्यान पटेल जय सिंह पटेल एवं मां की देवी शकुंतला रूबी भागमणि देवी के नाम उल्लेखनीय हैं।
0 Comments