बलिया। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के आवाहन पर छात्र कर्फ्यू के चलते शनिवार को पुलिस और छात्र नेताओं के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। इस दौरान छात्रों ने टीडी कालेज चौराहा पर जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर बी पी सिंह का पुतला दहन भी किया वही कुंवर सिंह चौराहे पर भी पुतला दहन किया गया छात्र कर्फ्यू के दौरान भारी संख्या में जिला अस्पताल टीडी कालेज चौराहा रेलवे स्टेशन चौराहा गुदरी बाजार चौराहा सहित अन्य स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल एलर्ट मोड में करते हुए दिखाइए लगभग 11:00 बजे दिन में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर सदलबल नगर भ्रमण करते रहे। इस दौरान पुतला दहन के पश्चात
टीडी कालेज चौराहा पर शहर कोतवाल और पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र सिंह झून्नू के साथ तू तू मैं मैं भी हुई। जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय के द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल दिन भर मौजूद रहा। स्थानीय रोडवेज स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बस खड़ी रही जिसके चलते यात्रीगण दिखाई नहीं पड़े। कुंवर सिंह चौराहे पर सीएमएस का पुतला दहन करने में सफल छात्र नेताओं ने प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए। जबकि शहर कोतवाल नगर भ्रमण कर व्यापारी बंधुओं से निर्भय होकर दुकान खोलने की अपील करते रहे परंतु उनकी अपील का सोहन भी असर देखने को नहीं मिला। छात्र कर्मों के दौरान विभिन्न स्थानों से एक दर्जन से भी अधिक छात्र नेताओं को पुलिस के जवानों ने हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा है रखा। गिरफ्तार होने वालों में धन जी यादव, राहुल यादव, हरेंद्र यादव, संतोष यादव, सतीश तिवारी, अनीश सिंह, यशजीत सिंह, प्रवीण सिंह, गणेश यादव, नीरज यादव, अंकित सिंह, आशीष मिश्रा, विकास यादव आदि के नाम उल्लेखनीय है।छात्र कर्फ्यू के दौरान पटरी की दुकानें और चाय पान की दुकान पूर्ण रुप से बंद रहे परंतु 12 बजे के बाद इक्का-दुक्का दुकानें अपना एक शटर खोलकर बिक्री करती दिखाई दे रही थी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के आला अधिकारी छात्रों से समझौते के प्रयास में लगे रहे। नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि आप की मांगों पर तत्काल विचार किया जाएगा, इसे पूरा करने के लिए शासन के आदेश प्राप्त होने तक आंदोलन स्थगित रखने की बात कही गई।जिसे लेकर प्रशासन हाप्ता रहा ।
0 Comments