सेंट जेवियर्स के संस्थापक की पत्नी अम्बिका तिवारी के निधन , शोक

बलिया। सेंट जेवियर्स एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन एसबीएन तिवारी की धर्मपत्नी एंव प्रबंध निदेशक डॉ.अभिनव नाथ तिवारी की माता  ​अम्बिका तिवारी 73वर्ष का निधन रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मऊ जनपद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया। वे कुछ दिनों से ​बीमार चल रही थी, उनके निधन का समाचार मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। उनका अंतिम संस्कार रविवार को महावीर घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र अभिनव तिवारी ने दिया।

Post a Comment

0 Comments