सुरहाताल के जल निकासी को लेकर नारद राय ने प्रशासन को फिर दी चेतावनी कहा होगा उग्र आन्दोलन

बलिया। ‌समाजवादी पार्टी विधानसभा  सदर के तत्वावधान में गत 17 अगस्त को सुरहा ताल के पानी निकासी एवं कटहलनाला एवं गड़ारी नाला की सफाई करने के लिए जिलाधिकारी  को ज्ञापन  गया  और यह भी कहा गया था कि 7 सितंबर तक कार्य नहीं कराया गया तो सपा सुरहा ताल के किनारे बसे 27 गांव के किसानों के साथ मिलकर सिंचाई विभाग का घेराव करेगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम द्वारा अपना पक्ष रखा गया है, जिसमें हम लोगों की मांग को उचित ठहराते हुए कहा  कि कटहल नाले पर विजयीपुर में बने रेगुलेटर को तोड़कर फिर से नया बनाया जाना जरूरी है।जिसके लिए 8.3 करोड़ की परियोजना की शासन से स्वीकृति मिलते ही नया रेगुलेटर  का कार्य आरंभ हो जाएगा। अधिशासी अभियंता द्वारा  दूसरे बिंदु के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कटहल नाले के कुछ हिस्से की सफाई किया गया है ।शेष सफाई के लिए ठेकेदार हीला हवाली की जा रही है।
सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नारद राय  इस लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। कहा कि विभाग द्वारा प्रस्तुत 8 .3 करोड़ की परियोजना को तत्काल सरकार स्वीकृत करने की मांग की और समय रहते नया रेगुलेटर का निर्माण कराया जाये ।पूर्व मंत्री श्रीराय  विभागीय  जवाब से  फिलहाल संतुष्ट नहीं होने की बात कही और कहा कि जब ठेकेदार ने कटहल नाले की सफाई नहीं किया तो विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ करवाई क्यों नहीं किया, इससे लगता है कि सिंचाई विभाग या तो ठेकेदार से मिला है या सत्ता के दबाव में करवाई करने से डर रहा है‌।श्री राय ने गडारी नाले की सफाई में भी ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मांग किया कि नया रेगुलेटर बनाने, कटहल नाले पर किए गए अतिक्रमण की सफाई एवं गडारी नाले की सफाई में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ तत्काल करवाई किया जाए तथा जैसे भी हो सुरहा ताल के किनारे बसे 27 गांव में खेती हो सके इसके लिए जल निकासी करानेकीआवश्यकता हो तो पुराने रेगुलेटर के तोड़ दिया जाये।पूर्व मंत्री  ने बताया कि 14 अक्टूबर तक सभी मांगे पूरा किया जाए अन्यथा हम किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments