श्री गणेश पुजनोत्सव की तैयारी पूरी,आयोजक पंडित भोसले ने भक्तों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करें

बलिया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजन उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेशन चौक मार्ग स्थित गणेश मार्केट में गणेश भक्त कमेटी के तत्वावधान में करुणा गाइडलाइन का पालन करते हुए मुख्य मार्ग से हटाकर गणेश मार्केट की दुकान में गणेश पूजन उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है ।जिसका शुभारंभ शुक्रवार की शाम भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का पट खोला जाएगा जबकि मूर्ती का विसर्जन बुधवार को अपराध किया जाएगा। ओके जानकारी देते हुए कमेटी के पंडित भोसले ने बताया कि  कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गणेश पूजन उत्सव मनाया जाएगा।
 प्रतिमा को स्थापित करने में शिवाजी शिंदे पंकज भोसले सिद्धू पवार संजय भोसले निलेश माने अर्जुन शिंदे संजय माने आदि का सराहनीय सहयोग रहा। श्री भोसले ने गणेश भक्तों से पूजन उत्सव में गाइडलाइन का पालन करते हुए सा भाग करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि काफी लंबे समय से मराठी समाज के लोग नगर के स्टेशन चौक मार्ग पर भगवान श्री गणेश का पूजन उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

Post a Comment

0 Comments