26, नवम्बर को 551जोडों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक,

बलिया। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव की अध्यक्षता में जिले के प्रधानों की बैठक स्थानीय एक होटल में हुई। जिसमें संगठन के प्रभारी महामंत्री अजयराय उर्फ मुन्ना राय ने बताया कि आगामी 26 नवम्बर को नगर से सटे हैबतपुर गांव में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रसंघ विश्व शांति मिशन के संयोजकत्व आयोजित किया गया है। जिसमें 551जोड़ो का सामूहिक विवाह होगा। जिसके लिए उपस्थित प्रधानों,समाजसेवी यों और जनपद के सम्भ्रांत लोगों से सहयोग मांगा गया।इस अवसर पर मिशन के निर्देशक सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस पुनीत कार्य में सभी वर्ग और बिरादरी के लोगों का सहयोग मिल रहा है फिर भी जो स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहे उसका मिशन स्वागत करती है। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments