बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र में गोपाल जी प्राइस मनी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जनपदों से आए एथलीटों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में वाराणसी के मनीष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गढ़वार अतुल प्रताप सिंह ने विजेताओं को पदक और प्राइज मनी 51सौ देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सजपा प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह और हनुमानगंज चौकी इंचार्ज अभय यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ प्रतियोगिता में सैकड़ों धावकों ने सह भाग किया।उक्त ग्राम सभा में 5000 मीटर की गोपाल जी प्राइस मनी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन गोपाल आईटीआई के तत्वावधान में किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार से आए हुए धावकों ने भाग लिया।इस दौड़ प्रतियोगिता में वाराणसी के मनीष यादव ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय विजेता मऊ के मनीष राजभर रहे, वहीं तृतीय स्थान को बलिया के नीतीश कुमार ने अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विजेताओं को पदक और प्राइस मनी से सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5100 रुपये नगद धनराशि तथा मेडल, द्वितीय को 3100 रुपये में पदक और तृतीय स्थान पाने वाले धावक को 1500 रुपये एंव पदक नगद धनराशि के रूप में दी गई।अन्य 21 प्रतिभागियों को भी संस्था की ओर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहाकि सबको स्वस्थ शरीर का मालिक होना जरूरी है। आज हर व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक व्यायाम ,योग, दौड़ आदि का नियमित अभ्यास करना चाहिए , कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू राय ने किया और निर्णायक की भूमिका हरेंद्र , अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से निभाई। इस अवसर पर यश पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजा बाबू राय , पूर्व प्रधान भोला राय, जीराबस्ती प्रधान टाइगर तिवारी, कुणाल सिंह, दीपक यादव, शेषनाथ राय, अशोक यादव, रितेश तिवारी, परमिंदर तिवारी,अजय यादव समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।अंत में गोपाल आईटीआई के प्रबंधक समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी डुलडुल ने सबका आभार व्यक्त किया।
0 Comments