बलिया। राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में रसोईया संघ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ और आशा कार्यकत्री संगठन द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन 17सूत्री मांग सौंपा गया। जिसमें वर्तमान सरकारको मजदूर और कर्मचारी विरोधी बताते हुए श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में स्कीम वर्करों को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। क्योंकि बिना संघर्ष किये सरकार की दमनकारी नीतियो के माध्यम से स्कीम वर्करों का दमन करती रहेगी। उन्होने जनपद स्तरीय स्कीम वर्करों की कि स्थानीय समस्या से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी से स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग किया। इस अवसर पर रसोईया संघ की अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि गत सात माह से रसोइयों का मानदेय लम्बित रखें जाने से उनके सामने भूखमरी स्थिति उत्पन्न हो गई है, और सरकार मानदेय बढ़ाने का ढिंढोरा पीट रही। चेतावनी दी कि यदि तत्काल हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आन्दोलन करने के बाध्य होंगे। इस अवसर पर विमला भारती संजू देवी हेमवती हेमंती चंद्रमा प्रसाद ममता माया राधिका राधिका आदि मैं अपने विचार व्यक्त किए। आशा वर्कर संघ आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी वर्कर्स जब तक फंड, पेंशन न हो उन्हें काम से विरत न किया जाए,आशा संगनियों को इंसेंटिव के स्थान पर नियमित मानदेय दिया जाए, कोविड-19 मारी प्रबंधन कार में लगी आशा आंगनबाड़ी वर्कर्स और रसोइयों के लिए सुरक्षा सुरक्षात्मक उपकरण 50लाख का जोखिम बीमा, आश्रितों को पेंशन, नौकरी और 10हजार का जोखिम भत्ता दिया जाने आदि मांगे शामिल हैं। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ राम प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद चौधरी, सोनी गुप्ता, विष्णु देव सिंह, नवीन यादव, बबन प्रसाद ,रजनी सोनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments