बलिया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 18 सितम्बर 1857 को शहीद हुए गोंडवाना राज्य के राजा शंकर एंव कुॅवर रघुनाथ शाह और आदिवासी क्रांतिवीर नीलाम्बर , पीताम्बर खरवार का 164वां बलिदान दिवस कम्पनी बाग में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में मनाया गया। इस अवसर पर शहीद सेनानियों जिनमें शाह-कुॅवर रघुनाथ शाह, नीलाम्बर खरवार-पीताम्बर खरवार शामिल रहे के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मनियारी जसांव के प्रधान लाल जी गोंड तथा संचालन चन्द्रपुरा के ग्राम प्रधान संजीत गोंड ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि एंव वक्ता जि पं सदस्य उपेन्द्र गोंड ने इन महान क्रांतिकारियों,अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम इतिहास में गोंडवाना के गोंड राजा शंकर शाह-कुॅवर रघुनाथ शाह का नाम अमिट स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। 18 सितम्बर 1857 को जबलपुर में अंग्रेजों ने पिता-पुत्र को जिन्दा तोप से बांधकर उड़ा दिया था जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इन क्रांतिवीरों की जलाई मशाल को थामकर आगे बढ़ने की जरूरत है। गोंडवाना के राजा शंकर , रघुनाथ शाह की राष्ट्रवादी, समाजवादी आर्थिक गणतंत्र के पक्षधर रहे। ये क्रांतिकारी आजीवन क्रांति की अलख जगाते हुए अंग्रेजों के खिलाफ उनके संघर्षों से कितना खौफ खाते थे कि इसका प्रमाण गोंड राजा राजशंकर शाह-कुॅवर रघुनाथ शाह का जिन्दा तोप से उड़ाया जाना है। इसी क्रम में 1857 के दौरान ही क्रांति का विगुल फूकने वाले आदिवासी क्रांतिकारी दोनों भाई नीलाम्बर-पीताम्बर खरवार को अंग्रेजों ने धोके से पकड़कर फांसी दे दी थी। अध्यक्षता करते हुये ग्राम प्रधान लाल जी गोंड ने अमर सपूतों की शहादत बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित संघर्ष करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल जी खरवार व जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड ने संयुक्त रूप से कहा कि वन बूथ टेन यूथ की तर्ज पर गॉव-गॉव में बूथ कमेटियों का गठन कर युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में छात्र-नौजवान, मजदूर-किसान को जोड़ने का काम किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला सचिव परशुराम खरवार, शिवशंकर खरवार, रामसेवक खरवार, अर्जुन गोंड, संजय गोंड, छोटे लाल गोंड, राम नारायण गोंड, सुशील गोंड, मनोज शाह, ओमप्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, सोनू गोंड, लाल चन्द गांड, सुचित गांड, वकील गोंड, उमेश गोंड, मैनेजर गोंड, अतुल कुमार, महेन्द्र प्रसाद, बृजेश गोंड, हरिशंकर गोंड व अरविन्द गोंडवाना रहे।
0 Comments