बलिया। भाजपा के कार्यकर्ता एवं व्यापारी नेता रवि सोनी ने प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से उनके आवास पर मिलकर नगर पालिका परिषद के वार्ड नं०१४की विभिन्न जनहित की समस्यायों के समाधान के लिए गुहार लगाई है। उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करने केलिए जिलाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान के निर्देश दिए गए है। संबंध में श्री सोनी ने बताया कि सांसद विधायक मंत्री और जिला प्रशासन को बार-बार अवगत कराए जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ना तो सड़क बनवा रहा है और ना ही पेयजल की समुचित व्यवस्था के प्रति गंभीरता दिखा रहा है। इस मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित की समस्याओं के प्रति उदासीनता बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे । उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई शासन स्तर पर की जाएगी। श्री सोनी ने जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के कई कारनामे पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर उन्होंने कहा कि जो भी हो समस्त अनियमितताओं की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध है सख्त कार्रवाई शासन स्तर से होगी।
0 Comments