बलिया। उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेयगुट सदस्योअपने सोलह सूत्रीय मांगों के समर्थन में तथा जिले के शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के समाधान हेतु जि वि नि कार्यालय पर धरना दिया गया । घरना को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष विजयकुमार सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की शिक्षा तथा शिक्षक संक्रमण दौर से गुजर रहे हैं । विभागीय कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आये दिन कर कर्मचारियों का अध्यापक/ का वेतन रोक कर धन उगाही की जा रही है । कई विद्यालयों में अध्यापक नहीं है । सोनवानी, बालिका रसड़ा, हल्दीरामपुर में एक अध्यापक, सागरपाली, जयप्रकाश नगर, इसारी सलेमपुर में दो अध्यापक, मलप में जहाँ प्रवक्ता के 09 तथा एल०टी० के 21 पद सृजित हैं वहाँ केवल है । कैसे पढ़ाई-लिखाई होगी ? फरमान है विद्यालय आठ घण्टे दो पालियों में चलेगा. दो प्रवक्ता है । इसकी और न तो जिला विद्यालय निरीक्षक का ध्यान है न ही शासन का । खुलेआम शासनादेशों की धज्जिया उड़कार अध्यापकों , कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । एक सेवा निवृत्त अध्यापक को सेवा समाप्त करके रिकवरी की धमकी दी जारही है । इस लिए
आवश्यक है कि अध्यापक अपने को संगठित करें ।माशिसंघ को सशक्त बनावें, अन्यथा उनकी सारी उपलब्धियां छीन जायेगी ।जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रादेशिक मांगों, पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा को वापस करके पुरानी पेंशन योजना लागू करने, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय तथा सेवा सुरक्षा देने, विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदो पर तत्काल नियुक्ति करने, शिक्षकों तथा पेंशनरों को निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा देने आदि सोलह सूत्रीय प्रादेशिक मांगों की पूर्ति हेतु अध्यापकों से संघर्ष का आवाहन किया। जिलामंत्री सुधीर कुमार पाण्डेय ने जिले स्तर की समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये जाने वाले ज्ञापन का वाचन किया। धरना सभा को उमाशंकर सिंह केदार नाथ सिंह, विद्वेश सिंह, देव कुमार सिंह, अशोक कुमार, जय शेर बहादुर सिंह माध्यमिक शिक्षा परिषद उपाध्यक्ष,आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने और संचालन देव कुमार सिंह तथा दिनेश सिंह ने किया।
0 Comments