बलिया ।उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष कुंवर बासित अली का जिला कार्यालय परअल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी के जिलाध्यक्ष जावेद कमर खां-क्षेत्रीय अध्यक्ष सरदार विश्वजीत ने प्रांतीय महामंत्री दानिशआजाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी, राकेश, अफरोज,सरदार तरणदीप,कामरान,रामबहादुरएवंजिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू और अमिताभ उपाध्याय का स्वागत किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हीतों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही अल्प समुदाय के लोग संरक्षित और सुरक्षित रह सकते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी कराने के लिए भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को अपना दायित्व समझ कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर मोमिन अंसारी, सिराजुद्दीन, तौसीफ अहमद, जैनुद्दीन, मंसूर अहमद, भोलू खां, मोबीन अहमद आदि मौजूद रहे
0 Comments