बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार के समृभावित आगमन की तैयारियों और उनकी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने देवरिया कलां गांव निमार्णाधिन हैली पैड और माल्दपुर स्थित नागाजी इण्टर कालेज के पुस्तकालय और बैठक स्थल सहित प्रत्येक कक्ष का सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियो सहित पहुंच कर किते सुरक्षा प्रबंधन का बारी बारी से बारिकी के निरीक्षण किया।इस अवसर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा सहित अन्य पुलिसजवान काफी संख्या नजर आये और विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी वह अध्यापकगण भी मौजूद रहे।
0 Comments