बलिया। बक्सर से बलिया नगर तक और नगर से हल्दी तक गंगा के बाढ़ का पानी तबाही मचा आ रहा है। अब तो नगरपालिका क्षेत्र के यारपुर बेदुआ, राजपूत नेवरी ,शिवपुर दीयर,महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ में भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने के साथ ही बनकटा की बस्तियों में भी पानी प्रवेश करने लगा है। फिलहाल जिला प्रशासन नगरी क्षेत्र में बाढ़ के पानी से बचाव कार्यों के लिए अलर्ट मूड में नजर आ रहा है। बांध की दाहिने तरफ की बस्ती में पानी पूरी तरह प्रवेश करने से मोहल्ला वासियों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। मोहल्ले वासियों का मानना है कि अभी तो बाढ़ के पानी का दबाव काफी कम है फिर भी स्थिति भयावह होती जा रही है। आसपास के मोहल्ले के लोग घरों की छतों पर शरण लेने के लिए बाध्य देखे जा रहे हैं
0 Comments